मिशन: स्वच्छ भारत मिशन चरण-2: 75 प्रतिशत गांवों ने ओडीएफ प्लस दर्जा किया हासिल

स्वच्छ भारत मिशन चरण-2:  75 प्रतिशत गांवों ने ओडीएफ प्लस दर्जा किया हासिल
गांवों की संख्या 4.43 लाख से अधिक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने दावा किया है कि देश के 75 प्रतिशत गांवों ने ओडीएफ प्लस दर्जा किया हासिल है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के तहत इन गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। आज तक ऐसे गांवों की संख्या 4.43 लाख से अधिक हो चुकी है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओडीएफ प्लस का दर्जा उन गांवों को दिया गया है जिन्होंने खुले में शौच से मुक्त होने के साथ ही ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को भी लागू किया है। उन्होंने कहा कि अब तक 4,43,964 ओडीएफ प्लस गांवों में से 2,92,497 गांव ओडीएफ प्लस आकांक्षी गांव है, जिनमें ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था है और 55,549 गांव ओडीएफ प्लस उभरते गांव है, जिनमें दोनों व्यवस्था है। 96,018 गांव ओडीएफ प्लस मॉडल गांव है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने सौ प्रतिशत गांवों को ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल कर लिया। इसमें तेलंगाना, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर आदि शामिल है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के तहत 2024-25 तक देश के सभी गांवों में सौ फीसदी स्वच्छता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि इस महीने की 15 तारीख को शुरु किए गए स्वच्छेता सेवा गतिविधियों में 5 करोड़ से ज्यादा लोग हिस्सा ले चुके है और श्रमधन गतिविधियों में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भागीदारी की है।

Created On :   23 Sept 2023 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story