अभियान: ‘मेरी माटी, मेरा देश’: पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारक स्थलों से एकत्र की मिट्टी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गांधी दर्शन के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए पूर्व प्रधानमंत्रियों व अन्य महापुरूषों के स्मारक स्थलों से मिट्टी एकत्रित की। इसकी शुरूआत उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल से की। उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान देशभक्ति एवं संस्कृति से जुड़ा हुआ है।
विजय गोयल ने बताया कि इस अभियान के तहत अलग-अलग ग्रामों से 7500 कलशों में माटी लाई जाएगी, जिसका उपयोग दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर बनी ‘अमृत वाटिका’ को विकसित करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमने सभी महापुरूषों के समाधि स्थलों से मिट्टी लेकर एक संदेश देने की कोशिश की है कि भारत को विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने के लिए सभी को एकता और एकजुटता बनाए रखनी चाहिए। जिन स्मारक स्थलों से मिट्टी को अलग अलग कलश में एकत्र किया गया है, वह स्थल हैं राजघाट (महात्मा गांधी की समाधि), शांति वन (पंडित जवाहरलाल नेहरू समाधि), विजय घाट (लालबहादुर शास्त्री), शक्ति स्थल (इंदिरा गांधी), वीर भूमि (राजीव गांधी), किसान घाट (चौ चरण सिंह), जननायक स्थल (चंद्रशेखर) और समता स्थल (जगजीवन राम)।
Created On :   23 Sept 2023 7:38 PM IST