सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्‌ठी, पूछा- क्या है संसद के विशेष सत्र का एजेंडा

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्‌ठी, पूछा- क्या है संसद के विशेष सत्र का एजेंडा
  • सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्‌ठी
  • चिट्‌ठी में पूछा सवाल
  • विशेष सत्र का एजेंडा क्या है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्‌ठी लिखकर 18 सितंबर से होने वाले संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा पूछा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि विपक्ष को विशेष सत्र के एजेंडे के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। लिहाजा सरकार संसद सत्र का एजेंडा बताए।

गांधी ने चिट्‌ठी मंे लिखा है कि आम तौर पर विशेष सत्र से पहले बातचीत होती है, सहमति बनती है और इसका एजेंडा भी पहले से तय होता है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बिना एजेंडा तय हुए कोई बैठक बुलाई जा रही है। विशेष सत्र में पांच दिन सरकारी कामकाज के लिए आवंटित कए जाने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि विपक्ष विशेष सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, खेती किसानी, जातीय जनगणना सहित 9 मुद्दों पर चर्चा चाहता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अडानी मसले पर संयुक्त संसदीय समिति की जांच और चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र पर कब्जे को लेकर भी चर्चा चाहता है।

विशेष सत्र में जनता के मुद्दे उठाएंगे : जयराम

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यहां बताया कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में कल कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेता भी बैठे। इन बैठकों में संसद के विशेष सत्र को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करेगा, क्योंकि जनता के मुद्देां को सामने रखने का एक अच्छा मौका है। जयराम ने कहा कि हम इस सत्र में केवल मोदी चालीसा के लिए नहीं बैठेंगे।

Created On :   6 Sept 2023 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story