ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते: आरपीएफ ने एक माह में 895 बच्चों को बचाया

आरपीएफ ने एक माह में 895 बच्चों को बचाया
  • उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल
  • एक माह में 895 बच्चों को बचाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. रेलवे यात्रियों, यात्री परिसर और रेलवे की संपत्तियों की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी निभाते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने पिछले माह के दौरान उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। रेल मंत्रालय के मुताबिक आरपीएफ ने सितंबर माह में ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के तहत 895 बच्चों को बचाया है। साथ ही ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक पर 265 यात्रियों की जान बचाई है।

आरपीएफ ने रेल टिकटों की दलाली से जुड़े 405 दलालों को गिरफ्तार कर 36.43 लाख रुपये मूल्य के टिकट उनसे जब्त किए है। मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 29 लोगों को तस्करों के चंगुल से छुडाया और 14 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा और ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के तहत विभिन्न कारणों से गुम, परिवार से बिछड़े बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने में मह्तवपूर्ण भूमिका निभाई है और रेलवे के संपर्क में आए 895 बच्चों (लड़के 573 और लड़की 322) को बचाया है। वहीं, ऑपरेशन नारकोस के तहत 2.65 करोड़ रुपये मूल्य की एनडीपीएस जब्ती के साथ 70 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार अपराधियों को कानूनी कार्रवाई के लिए एजेंसियों को सौंप दिया है।

Created On :   18 Oct 2023 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story