तेलंगाना की 40 जातियों को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने पर हुई जन सुनवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. तेलंगाना की 40 जातियों को पिछड़ा वर्ग की केन्द्रीय सूची में शामिल करने को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में जन सुनवाई की। जन सुनवाई के बाद राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने कहा कि कुछ जातियों से संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इसलिए कानूनी रूप से ढंग से जांचने के बाद इस संबंध में उचित निर्णय लिया जाएगा।
अहीर ने कहा कि सुनवाई काफी सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई। उन्होंने तेलंगाना के अति पिछड़ा वर्ग को सकारात्मक सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि कानूनी पड़ताल के बाद जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा और संस्तुति सरकार को भेजा जाएगा। हालांकि श्री अहीर ने जन सुनवाई में तेलंगाना के प्रधान सचिव की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण मसलों पर सुनवाई के दौरान प्रधान सचिव की उपस्थिति अपेक्षित थी। इस जन सुनवाई में आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल, राज्यसभा सदस्य डॉ के लक्ष्मण, लोकसभा सदस्य बीबी पाटील, तेलंंगाना राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शुभप्रद पटेल नूली और 40 जातियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
Created On :   6 Sept 2023 8:18 PM IST