ओम बिरला ने मंगोलिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की मुलाकात

ओम बिरला ने मंगोलिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की मुलाकात
  • शिष्टाचार मुलाकात की
  • ओम बिरला की मंगोलिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कैंप उलानबटोर में मंगोलिया के राष्ट्रपति उख्हनागीन हुरेलसुख और प्रधानमंत्री ओयुन ऐर्दन लुव-सन्म-सरेन से शिष्टाचार मुलाकात की है। श्री बिरला इस समय मंगोलिया में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि मंगोलिया के इतिहास में साहस, शौर्य और निर्भीकता की अद्भुत गाथाएं हैं और यह इतिहास हमें प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म की हमारी साझी विरासत से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हुए हैं। श्री बिरला ने कहा कि भारत मंगोलिया के साथ अपनी रणनीतिक भागीदारी को और अधिक मजबूत और व्यापक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंगोलिया को विश्वसनीय सहयोगी बताते हुए उन्होंने कहा कि मंगोलिया की ऑयल रिफाइनरी परियोजना विदेशों में भारत द्वारा शुरू की गई सबसे बड़ी परियोजना है। लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों देशों ने बहुपक्षीय मंचों पर हमेशा एक दूसरे का सहयोग किया है।

Created On :   7 July 2023 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story