सियासत गर्म: निशिकांत दुबे ने फिर साधा सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना

निशिकांत दुबे ने फिर साधा सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना
  • रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने का मामला
  • निशिकांत दुबे ने एक बार फिर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने का मामला उठाने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी सांसद को शायद हीरानंदानी जैसे पीए ने नियम नहीं बताए। उन्होंने लोकसभा से जुड़े एक दस्तावेज को साझा करते हुए कहा कि सांसदों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब तब तक गोपनीय रहने चाहिए, जब तक कि सदन में वास्तव में सवाल का जवाब नहीं दिया जाता। दुबे ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, “यह है लोकसभा का आदेश, जो साफ कहता है कि गोपनीयता का मतलब सूचना केवल और केवल सांसद तक सीमित रहे। क्योंकि सांसद जब प्रश्न पूछते हैं तो संसद शुरू होने के एक घंटा पहले उत्तर सांसद को मिलता है।

इससे शेयर मार्केट, कंपनी की स्थिति में उताार चढ़ाव, देश की सुरक्षा में सेंध, दूसरे देशों के साथ अपने संबंधों पर समय से पहले जानकारी मिल जाने पर आर्थिक और सुरक्षा से खिलवाड़। आरोपी भ्रष्टाचारी सांसद को शायद हीरानंदानी जैसे पीए ने यह पढ़कर नहीं बताया। यह एक चोरी व सीनाजोरी का उदाहरण है”। बता दें कि सांसद महुआ मोइत्रा पर उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से उपहार के बदले संसद में सवाल पूछने का आरोप है। इस मामले में लोकसभा की आचार समिति ने उन्हें सांसद पद से निष्कासित करने की सिफारिश लोकसभा अध्यक्ष से की है।

Created On :   23 Nov 2023 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story