New Delhi News: रत्न और आभूषण क्षेत्र में नवाचार एवं विकास को आगे बढ़ा रही महिला उद्यमी - स्मृति ईरानी
![रत्न और आभूषण क्षेत्र में नवाचार एवं विकास को आगे बढ़ा रही महिला उद्यमी - स्मृति ईरानी रत्न और आभूषण क्षेत्र में नवाचार एवं विकास को आगे बढ़ा रही महिला उद्यमी - स्मृति ईरानी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2024/11/21/1379833-1.webp)
- इस उद्योग को महिला उद्यमियों के लिए अधिक समावेशी बनाने पर दिया जोर
- नवाचार एवं विकास को आगे बढ़ा रही महिला उद्यमी
New Delhi News : पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि रत्न और आभूषण उद्योग में महिलाओं के पास अपार संभावनाएं हैं और जेम्स एंड ज्वेलरी प्रोमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) महिलाओं की क्षमताओं के आधार पर उनकी प्रतिभा को पहचानने और उनका पोषण करने के लिए बिल्कुल तैयार है। उन्होंने कहा कि रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में नवाचार एवं विकास को आगे बढ़ाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्मृति ईरानी ने यह बात यहां ‘रत्न एवं आभूषण निर्यात व्यवसाय में महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना’ विषय पर आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि निर्यात बाजारों को लक्षित करने वाले उभरते डिजाइनरों से लेकर छोटे शहरों में खुदरा उद्यमियों तक, उद्योग को प्रतिभा का पोषण करने वाली रणनीतियों को लागू करना चाहिए।
उद्योग में महिला उद्यमियों के लिए अधिक समावेशी और सहायक वातावरण बनाने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उभरते बाजारों के संपर्क, वित्तीय संसाधनों तक पहुंच और बिजनेस स्कूलों के साथ साझेदारी जैसी पहलें महिलाओं को इस क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बना सकती है। उन्होंने इस क्षेत्र में अधिक महिलाओं को आकर्षित करने के लिए डिजाइन और बिजनेस स्कूलों जैसे शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर जीजेईपीसी सदस्यों में उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष अशोक सेठ, स्टडेड ज्वेलरी पैनल के संयोेजक अनिल संखवाल, बैंकिंग बीमा और कराधान संयोजक शौनक पारीख आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   21 Nov 2024 9:13 PM IST