New Delhi News: विशेष अभियान 4.0 - सभी रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे स्वच्छता चौपाल, महाप्रबंधकों को निर्देश

विशेष अभियान 4.0 - सभी रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे स्वच्छता चौपाल, महाप्रबंधकों को निर्देश
  • रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिए
  • 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान 4.0

New Delhi News : केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान 4.0 के तहत देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता चौपाल लगाए जाएंगे, ताकि स्वच्छता में जनभागीदारी को बढ़ाया जा सके। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने सभी महाप्रबंधकों और मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि विशेष अभियान 4.0 के तहत सभी रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता चौपाल लगाने की व्यवस्था करें। निर्देश में कहा गया है कि चौपाल में जन प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय के प्रतिनिधियों के साथ साथ संबंधित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित कर स्टेशन की स्वच्छता में बेहतरी हेतु सुझाव लिए जाएं, जिससे स्वच्छता अभियान में जन भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे स्टेशसनों पर स्वच्छता चौपाल के माध्यम से समावेशिता को प्राथमिकता देते हुए कार्यस्थलों की स्वच्छता एवं ‘वेस्ट टू वेल्थ’ की अवधारणा जैसे मुद्दों पर ध्यान देना है।

31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान 4.0

बता दें कि विशेष अभियान 4.0 का दूसरा चरण 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत दक्षता को बढाते हुए संचालन प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे समय एवं लागत दोनों में कमी आएगी। डेटा प्रबंधन में सुधार के साथ, डेटा संग्रह, विश्लेषण और भंडारण की प्रक्रिया को बेहतर बनाया जा रहा है। डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से जानकारी और सेवाओं की सुलभता बढ़ाई जा रही है, जो नवाचार नए व्यावसायिक मॉडलों एवं सेवाओं को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। इसके अतिरिक्त ऑटोमेशान से विभिन्न कार्यों में तेजी व कुशलता लाने में मदद मिलेगी।

Created On :   11 Oct 2024 3:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story