New Delhi News: 19 अप्रैल से कश्मीर की वादियों में दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, हरी झंडी दिखाएंगे मोदी
- 19 अप्रैल से कश्मीर की वादियों में दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन
- कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी
- दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल का भी करेंगे लोकार्पण
New Delhi News . कश्मीर की वादियों तक ट्रेन पहुंचने का इंतजार खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 अप्रैल को कश्मीर की पहली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी। इस ट्रेन के मार्फत कटरा से श्रीनगर की दूरी महज 3 घंटे में तय की जा सकेगी। अभी सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में 6 से 7 घंटे लगते हैं।
प्रधानमंत्री इसी दिन उधमपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का भी लोकार्पण करेंगे। चिनाब ब्रिज की लंबाई 1315 मीटर है जबकि इसकी ऊंचाई 359 मीटर है। चिनाब ब्रिज के निर्माण में 29 हजार मीट्रिक टन स्टील लगा है और पुल के निर्माण पर 1,486 करोड़ रूपये की लागत आई है। इसके बाद वे कटरा पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन को श्रीनगर के लिए रवाना करेंगे।
अगस्त से जम्मू से श्रीनगर जाएगी वंदे भारत
जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन फिलहाल कुछ महीनों के लिए कटरा से चलेगी, क्योंकि इस समय जम्मू रेलवे स्टेशन पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस वजह से ट्रेन सेवा अस्थायी रूप से कटरा से शुरू की जा रही है। स्टेशन का मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद अगस्त से यह ट्रेन जम्मू से चलना शुरू होगी। विशेष बात यह कि जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को विशेष रूप से एंटी फ्रीजिंग सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है। यात्री और मालगाड़ियों से आगे चलने वाली बर्फ हटाने वाली ट्रेन यह सुनिश्चित करेगी कि इस रणनीतिक मार्ग पर ट्रेनें पूरे साल चलें।
Created On :   31 March 2025 9:46 PM IST