New Delhi News: महाराष्ट्र के दो स्कूल राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे
- दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा समापन
- राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे
New Delhi News. गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2024-25 के फाइनल में महाराष्ट्र के दो स्कूल पहुंचे हैं। इस प्रतियोगिता का भव्य समापन 24 और 25 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा।
फाइनल के लिए महाराष्ट्र से दो स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें राजारामबापू पाटिल मिलिट्री स्कूल एवं स्पोर्ट्स अकादमी, इस्लामपुर (पश्चिम क्षेत्र) और भोंसला मिलिट्री स्कूल गर्ल्स, नासिक (पश्चिम क्षेत्र) शामिल हैं। विजेताओं को 25 जनवरी, 2025 को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपए, द्वितीय 16,000 रुपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में 11,000 रुपए की राशि के साथ ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक ग्रुप की शेष टीमों को 3,000/- रुपए का नकद प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।
यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में देशभक्ति और एकता की भावना पैदा करने के लिए आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता के लिए 16 स्कूल बैंड टीमों का चयन किया गया है। फाइनल में कुल 466 बच्चे भाग लेंगे, जिनमें लड़कों का ब्रास बैंड, लड़कियों का ब्रास बैंड, लड़कों का पाइप बैंड और लड़कियों का पाइप बैंड शामिल हैं।
Created On :   21 Jan 2025 8:35 PM IST