New Delhi News: राघव चड्ढा बोले- दिल्ली चुनाव में कहीं नहीं है कांग्रेस, आप पर सियासी हमले जारी
- कांग्रेस पर तीखी प्रतिक्रिया देने से बच रही आप
- दिल्ली चुनाव में कहीं नहीं है कांग्रेस
New Delhi News. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) पर सियासी हमले जारी रखेगी। इस तरह के संकेत कांग्रेस नेतृत्व ने अपने प्रादेशिक नेताओं को दिए हैं। जानकारी के मुताबिक लोकसभा में विपक्ष के नेता व पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने पार्टी नेताओं व उम्मीदवारों से कहा है कि केजरीवाल की नाकामियों का पर्दाफाश करें। यही वजह रही कि एक दिन पहले राहुल गांधी ने सीलमपुर की रैली में आप पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, दिल्ली को पेरिस बना दूंगा। अब हालात ऐसे हैं कि यहां भयानक प्रदूषण है। लोग बीमार रहते हैं"। राहुल ने जातीय जनगणना पर भी केजरीवाल को घेरा और कहा कि जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो नरेन्द्र मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकलता। दरअसल कांग्रेस की रणनीति केजरीवाल पर हमला कर अपना पुराना वोटबैंक कुछ हद तक वापस लेने का है। कांग्रेस के लिए दिल्ली में ‘करो या मरो’ की स्थिति है। पिछले दो चुनावों से वह दिल्ली में शून्य पर आउट हो रही है। लिहाजा उसने आप सरकार पर हमले की रणनीति बनाई है।
कांग्रेस पर तीखी प्रतिक्रिया देने से बच रही आप
उधर आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर आक्रामक होने से बच रही है। सूत्र बताते हैं कि केजरीवाल ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे संयम के साथ कांग्रेस नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया दें। खुद उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी के बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हालांकि आप सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को शाहदरा में रोड शो करते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं है। यहां मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच है।
Created On :   14 Jan 2025 8:11 PM IST