New Delhi News: राहुल गांधी का केन्द्र पर बड़ा निशाना, बोले - अदाणी की जांच नहीं करा सकते प्रधानमंत्री मोदी
- प्रधानमंत्री मोदी अदाणी की जांच नहीं करा सकते
- राहुल का बड़ा निशाना
New Delhi News : अदाणी प्रकरण पर कांग्रेस का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस सांसदों ने अनूठे अंदाज में ‘मोदी अदाणी एक हैं’ नारे लिखी जैकेट पहनकर संसद भवन पहुंचे। राहुल गांधी के साथ उनकी सांसद बहन प्रियंका गांधी भी अपनी जैकेट पर लिखवाया था ‘मोदी-अदाणी एक हैं’। संसद परिसर में राहुल गांधी ने इस पर बात की और कहा, “मोदी जी अदाणी जी की जांच नहीं करा सकते क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह खुद ही जांच करा रहे होंगे। मोदी अदाणी एक हैं। दो नहीं हैं, एक हैं”। बाद में कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन स्थित मकर द्वार पर ‘मोदी अदाणी एक हैं’ का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने अपनी टी-शर्ट पर तो सांसदों ने अपनी जैकेट पर लिखवा रखा था, “मोदी अदाणी एक हैं, अदाणी सेफ हैं”।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अमेरिकी अदालत ने कह दिया है कि भारत में भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन सरकार संसद में चर्चा करने को तैयार नहीं है। अदाणी का नाम लेने पर हमारा मुंह बद करा दिया जाता है। इसलिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Created On :   5 Dec 2024 7:13 PM IST