New Delhi News: प्रतिभा धानोरकर ने कहा - चंद्रपुर में निर्माणाधीन हवाई अड्डा के काम जल्द पूरा करे सरकार
![प्रतिभा धानोरकर ने कहा - चंद्रपुर में निर्माणाधीन हवाई अड्डा के काम जल्द पूरा करे सरकार प्रतिभा धानोरकर ने कहा - चंद्रपुर में निर्माणाधीन हवाई अड्डा के काम जल्द पूरा करे सरकार](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400337-1.webp)
- पांच करोड़ से बढ़ाकर 40 करोड़ हो सांसद निधिः प्रतिभा धानोरकर
- चंद्रपुर में निर्माणाधीन हवाई अड्डा के काम जल्द पूरा करे सरकार
New Delhi News. कांग्रेस सांसद प्रतिभा धानोरकर ने विकास कार्यों के लिए सांसदों को मिलने वाली सांसद निधि की राशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 40 करोड़ रुपये करने की मांग की है। चंद्रपुर लोकसभा सीट से सांसद प्रतिभा धानोरकर ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए सांसद निधि बढ़ाने की मांग की। अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार की विफलता की फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि अफसोस की बात है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाला अनुदान नागरिकों को समय पर नहीं मिल रहा है। साथ ही, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजनाओं के लिए मिलने वाली राशि को कम बताते हुए इसमें बढ़ोतरी की मांग की। धानोरकर ने चंद्रपुर जिले में निर्माणाधीन मूर्ति हवाई अड्डे की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए उसे जल्द पूरा करने की भी मांग की।
धानोरकर ने केंद्र सरकार से लंबित पावर्स एक्ट को तुरंत पारित करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने किसानों को फसल बीमा का भुगतान समय पर नहीं मिलने का भी मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य की सुस्त गति को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की। धानोरकर ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन सरकार अभी तक उस वादे को पूरा नहीं कर पाई है।
Created On :   4 Feb 2025 8:35 PM IST