New Delhi News: अपने ही खोदे गड्‌ढे में फंसते जा रहे हैं पीएम मोदी, रूपये की लगातार गिर रही है कीमत

अपने ही खोदे गड्‌ढे में फंसते जा रहे हैं पीएम मोदी, रूपये की लगातार गिर रही है कीमत
  • रूपये की लगातार गिर रही कीमत को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल
  • अपने ही खोदे गड्‌ढे में फंसते जा रहे हैं पीएम मोदी

New Delhi News. रूपये की लगातार गिर रही कीमत को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने ही खोदे गड्‌ढे में फंसते जा रहे हैं। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “जब मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला ाा, तब वह 64 वर्ष के होने वाले थे और डॉलर के मुकाबले रूपया 58.58 पर था। उस समय वह रूपये को मजबूत करने को लेकर बहुत कुछ बोला करते थे- उन्होंने इसके गिरावट को पूर्व पीएम की उम्र से भी जोड़ दिया था। अब देखिए, मोदी जी इस वर्ष के अंत तक 75 के होने की तैयारी कर रहे हैं और रूपया पहले ही डॉलर के मुकाबले 86 पार कर चुका है।

जैसे जैसे रूपया गिरता जा रहा है, मोदी जी अपने ही खोदे गड्‌ढे में फंसते जास रहे हैं”। बता दें कि सोमवार को रूपया 55 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर 86.59 पर आ गया है। चंूकि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूपये के मूल्य में आई गिरावट को तब के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की उम्र से जोड़ दिया था। लिहाजा कांग्रेस ने अब पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

Created On :   13 Jan 2025 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story