New Delhi News: महिला - ऑटो चालकों और युवाओं को लुभाने में जुटी आप, जारी की 15 गारंटी
![महिला - ऑटो चालकों और युवाओं को लुभाने में जुटी आप, जारी की 15 गारंटी महिला - ऑटो चालकों और युवाओं को लुभाने में जुटी आप, जारी की 15 गारंटी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/27/1398080-1.webp)
- ऑटो, टैक्सी चालकों की बेटी की शादी के लिए मिलेंगे एक लाख
- महिलाओं को हर माह 2100, बुजुर्गों का मुफ्त इलाज
- विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 15 गारंटी
New Delhi News. कांग्रेस, भाजपा के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने भी सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र में भाजपा और कांग्रेस की तरह ही महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों के साथ ही ऑटो, टैक्सी व ई-रिक्शा चालकों को साधने के लिए कई वादे किए हैं। आप के घोषणा पत्र में 15 गारंटी दी गई है।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दल चुनाव में जो वादे करते हैं, वो चुनावी जुमला भर होते हैं। ये दल अपने वादों पर खरे नहीं उतरते।
केजरीवाल ने कहा कि आप ने जब से अपने वादे को पूरा करने के लिए ‘गारंटी’ शब्द का इस्तेमाल शुरू किया,तो यह दल भी गारंटी शब्द का इस्तेमाल करने लगे हैं। इन दलों ने गारंटी शब्द का भी मायने बदल दिया है, लेकिन आप की गारंटी पक्की है, हम जो कहते हैं वो करते हैं। उन्होंने कहा कि आप की ये 15 गारंटी 5 साल में पूरी कर दी जाएगी।
आप की 15 गारंटी
1-दिल्ली में बेरोजगारी को खत्म किया जाएगा और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा
2-दिल्ली में महिला सम्मान योजना होगी लागू , महिलाओं को हर माह मिलेंगे 2100 रुपए
3-दिल्ली के 60 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों का सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज
4-सभी के गलत पानी के बिल माफ किए जायेंगे
5-हर घर में 24 घंटे पहुंचेगा साफ पानी
6-यमुना नदी को साफ किया जाएगा
7-दिल्ली की सड़कों को शानदार बनाया जाएगा
8-डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना के तहत दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार
9-छात्रों को डीटीसी की बसों में मुफ्त सफर,मेट्रो किराए में 50% छूट का मिलेगा लाभ
10-पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत हर महीने 18,000 की दी जाएगी सम्मान राशि
11-दिल्ली के सभी किरायेदारों को फ्री बिजली और पानी का लाभ मिलेगा
12-दिल्ली की पुरानी सभी सीवर लाइनों को बदला जाएगा
13-दिल्ली में राशन कार्ड बनवाए जायेंगे, जिससे गरीबों को राशन मिल सके
14-ऑटो, टैक्सी व ई-रिक्शा चालकों का 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, बेटी के शादी के लिए मिलेंगे एक लाख, बच्चों को मुफ्त कोचिंग
15-दिल्ली के आरडब्ल्यूए को निजी सुरक्षा कर्मी रखने के लिए दिया जाएगा पैसा
Created On :   27 Jan 2025 7:06 PM IST