New Delhi News: महाकुंभ के लिए 13 हजार ट्रेनों का प्रबंध, 13 स्टेशनों का हो रहा पुनर्निर्माण

महाकुंभ के लिए 13 हजार ट्रेनों का प्रबंध, 13 स्टेशनों का हो रहा पुनर्निर्माण
  • विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास
  • विकास कार्यों को भी जमकर प्रचारित किया जा रहा

New Delhi News. भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली में किए गए विकास कार्यों को भी जमकर प्रचारित किया जा रहा है। मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली में रेलवे की विकास परियोजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 13 स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 के आयोजन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 13000 ट्रेनों का प्रबंध किया गया है।

अश्विनी वैष्णव ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रेलवे की ओर से राष्ट्रीय राजधानी में किए गए कार्यो की फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि 10 साल पहले दिल्ली के लिए रेल मंत्रालय का बजट केवल 87 करोड़ रुपए होता था, लेकिन अब 2582 करोड़ के बजट से यहां रेलवे की विकास परियोजनाएं चल रही हैं।

वैष्णव ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। जिसकी वजह से यहां यात्रियों की संख्या बहुत बड़ी है। रेलवे की ओर से यहां की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में रोजाना 700 रेलगाड़ियां आती हैं। रेलवे ने एक मास्टर प्लान बनाया है जिसके तहत गाड़ियों की संख्या 1000 से 1400 तक बढ़ाई जा सकती है।

रेल मंत्री ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से कई व्यवस्थाएं की गई हैं और इसमें रेलवे की भी अहम भूमिका है। इस बार करीब 13,000 ट्रेनें श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए उपलब्ध हैं। रेल मंत्रालय पिछले 3 सालों से प्रयागराज के आसपास के इलाकों की संरचना को बेहतर करने में लगा है। इसके लिए करीब 5000 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।

Live Updates

  • 14 Jan 2025 5:45 PM IST

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही भाजपा

    New Delhi News. भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली में किए गए विकास कार्यों को भी जमकर प्रचारित किया जा रहा है। मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली में रेलवे की विकास परियोजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 13 स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 के आयोजन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 13000 ट्रेनों का प्रबंध किया गया है।

Created On :   14 Jan 2025 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story