New Delhi News: केंद्र का बड़ा दावा, गन्ना किसानों के बकाए का शत - प्रतिशत हुआ है भुगतान

केंद्र का बड़ा दावा, गन्ना किसानों के बकाए का शत - प्रतिशत हुआ है भुगतान
  • पिछले चीनी मौसम में किसानों के बकाए का 99.9 प्रतिशत से अधिक का किया भुगतान
  • चीनी मौसम 2024-25 में 83 प्रतिशत से अधिक गन्ना बकाए का भुगतान

New Delhi News. जमीनी हकीकत चाहे जो हो, लेकिन केंद्र सरकार ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र समेत देश के गन्ना उत्पादकों का पिछले चीनी मौसम 2023-24 तक के बकाया राशि का लगभग शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। लोकसभा में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमुबेन बांभणिया ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद) सांसद बजरंग सोनवणे के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के गन्ना उत्पादकों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए वह लगातार प्रयास कर रही है। पिछले चीनी मौसम में किसानों का बकाया 99.9 प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया गया है। वर्तमान चीनी मौसम 2024-25 के लिए 21 मार्च 2025 तक 83 प्रतिशत से अधिक गन्ना बकाया का भुगतान किया जा चुका है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि चीनी मिलों की लिक्विडिटी की स्थिति में सुधार करने और उनको किसानों के गन्ना बकाया का समय पर भुगतान करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने हाल के वर्षों में विभिन्न उपाय किए हैं। इसके तहत अधिशेष चीनी का उपयोग इथेनॉल के उत्पादन में लगाने से चीनी मिलों की वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ। इसके साथ ही चीनी के निर्यात की अनुमति दी गई ताकि चीनी मिलों के लिए अतिरिक्त राजस्व सृजित किया जा सके, जिससे वे किसानों को समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान करने में सक्षम हो सके। बांभणिया ने बताया कि सरकार ने मिलों को 16,500 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय सहायता दी गई, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2014-2021 के दौरान किसानों के बकाए का भुगतान किया गया।

Created On :   2 April 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story