New Delhi News: इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा, महिंद्रा को टक्कर देने उतरी मारुति सुजुकी

इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा, महिंद्रा को टक्कर देने उतरी मारुति सुजुकी
  • अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा को बाजार में उतारा
  • महिंद्रा को टक्कर देने उतरी मारुति सुजुकी

New Delhi News. भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में मारुति सुजुकी ने भी कदम बढ़ा दिया है। देश के कार बाजार के एक बड़े हिस्से पर कब्जा रखने वाली सुजुकी ने शुक्रवार को अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को बाजार में उतार दिया है। मारुति सुजुकी की ओर से ई-विटारा को बाजार में उतारने के बाद यह साफ हो गया है कि इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलनी तय है। ऑटो एक्‍सपो-2025 में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के निदेशक एवं अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को बाजार में उतारने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ई-विटारा को यूरोप और जापान सहित विभिन्न देशों में निर्यात किया जाएगा।

इसके साथ ही कंपनी आने वाले कुछ महीनों में मारुति सुजुकी के गुजरात संयंत्र में ई-विटारा का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है, जिससे कि यहां से यूरोप समेत दुनिया के 100 देशों को यह कार निर्यात की जा सके। सुजुकी ने बताया कि ई-विटारा सुजुकी का पहला वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (बीईवी) है, जिसका भारत और दुनिया के कई हिस्सों में इंतजार था। कंपनी ने दुनिया भर में खासकर प्रमुख वाणिज्यिक क्षेत्रों भारत, जापान और यूरोप में बीईवी के लिए ग्राहकों की जरूरतों पर व्यापक स्तर पर अध्ययन करने के बाद इस बाजार में उतरी है।

Created On :   17 Jan 2025 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story