New Delhi News: हार्ट - बीपी और शुगर की दवाइयों के मानकों को लेकर केंद्र सतर्क, फार्मा कंपनियों को नोटिस
- 27 दवाइयों के सैंपल फेल होने पर सीडीएससीओ ने फार्मा कंपनियों को थमाया नोटिस
- हिमाचल की 13, महाराष्ट्र की 2 और गुजरात की 7 कंपनियों के भी नाम शामिल
New Delhi News. हृदय, ब्लड प्रेशर (बीपी), शुगर और किडनी समेत गंभीर बीमारियों की दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर केंद्र सरकार खासा गंभीर है। यही कारण है कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) लगातार नकली और मानक गुणवत्ता के अनुरूप दवाइयां न बनाने वाली फार्मा कंपनियों और दवाओं को लेकर सख्त कदम उठा रहा है। इस क्रम में हिमाचल प्रदेश में बनी 27 दवाइयों के सैंपल फेल पाए गए हैं। ये दवाइयां राज्य औषधि नियंत्रक विभाग के मानकों पर खरी नही उतरी है। जिसके बाद सीडीएससीओ ने इसे लेकर ड्रग अलर्ट जारी किया है।
कंपनियों की ओर से सीडीएससीओ के नोटिस का जवाब देने के बाद केंद्र सरकार अगला कदम उठाएगी। सीडीएससीओ ने मानक के अनुरूप दवाएं न बनाने वाली कंपनियों के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसमें महाराष्ट्र के पालघर और मुंबई की 1-1 कंपनी का भी नाम शामिल है। इसके अलावा गुजरात की भी 7 कंपनियों का नाम इस सूची में दर्ज है।
हिमाचल प्रदेश में बनने वाली दवाइयों की आपूर्ति देश भर में होती है। हिमाचल प्रदेश में दवाइयों के सैंपल फेल होने के बाद औषधि नियंत्रक ने फार्मा कंपनियों से दवाओं का स्टॉक बाजार से वापस मंगाने का निर्देश दिया है। जिससे कि इन गलत मानक की दवाओं का इस्तेमाल आम जनता और जरूरतमंद लोग न कर पाएं।
बता दें कि सीडीएससीओ की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2024 में देश भर में 111 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इसमें अधिकतर दवांए हृदय, बीपी, किडनी और एलर्जी जैसी बीमारियों से संबंधित हैं। इनमें ज्यादातर दवाएं हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले स्थित काथा बददी, बरोटीवाला, नालागढ़ में बनी हैं। सोलन और कालाअंब स्थित फार्मा कंपनियों की दवाएं भी सीडीएससीओ की जांच में खरी नहीं उतरी हैं। केंद्रीय लैब में हिमाचल के 16 और स्टेट लैब में 11 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। बीबीएन की मार्टिन एंड ब्राउन कंपनी की 3 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।
केंद्रीय फार्मास्यूटिकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फार्मा कंपनियों द्वारा तैयार की जाने वाली दवाओं के गुणवत्ता और मानक की नियमित तौर पर जांच होती है। जिसके बाद सीडीएससीओ दवाओं के सैंपल फेल होने पर कंपनियों के खिलाफ कदम उठाता है।
Created On :   3 Jan 2025 9:25 PM IST