New Delhi News: दिल्ली चुनाव में आप ने गठित किया निगरानी दल, पोलिंग एजेंटों को दी खास हिदायत
![दिल्ली चुनाव में आप ने गठित किया निगरानी दल, पोलिंग एजेंटों को दी खास हिदायत दिल्ली चुनाव में आप ने गठित किया निगरानी दल, पोलिंग एजेंटों को दी खास हिदायत](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400320-1.avif)
- दिल्ली विधानसभा चुनाव बुधवार को होंगे
- मतदान के लिए बकायदा निगरानी दल का गठन
New Delhi News : केंद्रीय चुनाव आयोग और ईवीएम को लेकर लगातार सवाल उठाती रही आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को होने वाले मतदान के लिए बकायदा एक निगरानी दल का गठन किया है। यह निगरानी दल यह सुनिश्चित करेगा कि सभी बूथों पर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान हो सके और पार्टी की तरफ से नियुक्त पोलिंग एजेंट निष्ठा के साथ अपना काम कर सकें। सूत्रों के अनुसार, आप ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंटों को इस बाबत बकायदा प्रशिक्षण दिया है। जिससे कि वह अपने दायित्व का ठीक ढंग से निर्वहन कर सके। पोलिंग एजेंटों को मतदान प्रक्रिया के सत्यापन और संभावित गड़बड़ी को लेकर सतर्क रहने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों की विस्तृत जानकारी रखने का निर्देश दिया गया है। मतदान के लिए तैनात अधिकारियों की पूरी जानकारी भी रखने की सलाह दी गई है, जिससे यह पुष्टि हो सके कि मतदान केंद्र पर सही अधिकारी तैनात है। आप ने अपने पोलिंग एजेंटों को ईवीएम की कंट्रोल यूनिट आईडी की निगरानी करने की सलाह दी है, जिससे कि यह पता किया जा सके कि कोई गलत मशीन तो नहीं इस्तेमाल हो रही है। बूथ पर कुल मतदान की संख्या क्या है और उस बूथ पर कितने मतदाता है, पोलिंग एजेंटों को इसकी सटीक जानकारी रखने को कहा गया है।
आप सूत्रों ने बताया कि पोलिंग एजेंटों को खासतौर पर हिदायत दी गई है कि मतदान शुरु होने से पहले ईवीएम की बैटरी कितने प्रतिशत है, यह वो नोट कर लें। जिससे कि ईवीएम के साथ किसी तरह की गड़बड़ी का पता लगाया जा सके। आप द्वारा गठित निगरानी दल पोलिंग बूथों का दौरा कर अपने पोलिंग एजेटों पर भी नजर रखेगा।
Created On :   4 Feb 2025 8:15 PM IST