New Delhi News: दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करेगी शिवसेना, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की जरूरत

दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करेगी शिवसेना, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की जरूरत
  • दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की है जरूरत
  • 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी

New Delhi News. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की सहयोगी पार्टी राकांपा ने जहां 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है, तो वहीं भाजपा की एक अन्य सहयोगी शिवसेना ने दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करने का फैसला किया है। अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष संदीप चौधरी ने यहां दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा से मिलकर चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन देने की बात कही। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को समर्थन पत्र भेजकर कहा कि शिवसेना ने दिल्ली चुनाव में भाजपा के सभी उम्मीदवारों का समर्थन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना दोनों ही हिंदुत्व की विचारधारा की मशालवाहक रही हैं। इसका मतलब कि शिवसेना दिल्ली में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। संदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा को अपना समर्थन देकर उन्होंने एनडीए की एकजुटता और मजबूती का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि दिल्ली में गठबंधन का वोट बंटे। शिंदे ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त और सशक्त सरकार की जरूरत है।

Created On :   21 Jan 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story