New Delhi News: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे अखिलेश यादव, केजरीवाल के साथ करेंगे रोड शो
![दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे अखिलेश यादव, केजरीवाल के साथ करेंगे रोड शो दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे अखिलेश यादव, केजरीवाल के साथ करेंगे रोड शो](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/28/1398386-1.webp)
- सपा प्रमुख 30 जनवरी को केजरीवाल के साथ करेंगे रोड शो
- दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे अखिलेश
New Delhi News : दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के तमाम घटक दलों ने कांग्रेस को दरकिनार कर आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है। अब जल्द ही गठबंधन के घटक दल के नेता कांग्रेस के खिलाफ और आप के समर्थन में प्रचार करते नजर आएंगे । समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव 30 जनवरी को दिल्ली चुनाव प्रचार में उतरेंगे। वह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो करेंगे। अखिलेश के अलावा उनकी पार्टी के सांसद भी आप के समर्थन में प्रचार करेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले ही आप के समर्थन का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली चुनाव में भाजपा को कोई हरा सकता है तो वह आप है। जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस पहले ही आप के खिलाफ पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में है।
आप को मुश्किलों में घिरा देख सपा प्रमुख केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली की सड़कों पर उतरने जा रहे हैं। वह रिठाला में अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो करेंगे। अखिलेश यादव के अलावा सपा धर्मेंद्र यादव और इकरा हसन भी दिल्ली में आप उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे। सूत्रों के अनुसार, सपा के अलावा तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी दिल्ली चुनाव में आप के समर्थन में प्रचार में उतर सकते हैं। तृणमूल कांग्रेस ने भी दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन दिया है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी।
Created On :   28 Jan 2025 7:59 PM IST