New Delhi News: छोटे स्टार्टअप भी देश से बाहर बेच सकते हैं अपना उत्पाद, 2025 के बजट से बड़ी उम्मीद

छोटे स्टार्टअप भी देश से बाहर बेच सकते हैं अपना उत्पाद, 2025 के बजट से बड़ी उम्मीद
  • रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो आईटी सिस्टम
  • 2025 के बजट से छोटे उद्यमियों को है बड़ी उम्मीद
  • छोटे उद्यमियों को आर्थिक मदद देती है एयर8

New Delhi News : केन्द्र सरकार के प्रयासों से स्टार्टअप्स और सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए कारोबार करना न केवल आसान हो रहा है, बल्कि उन्हें अपनी विकास योजनाओं को साकार करने के लिए वित्तीय और संरचनात्मक सहयोग भी मिल रहा है। इस क्रम में छोटे उद्यमी 2025 के बजट से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं। उन्हें भरोसा है कि यह बजट भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा। एमएसएमई को सहायता देने के लिए 9,000 करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना की घोषणा की गई है। इसके तहत बिना गारंटी के 2 लाख करोड़ रुपए तक का कर्ज प्रदान किया जाएगा और यह बेहद रियायती ब्याज दरों पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा एमएसएमई को ऑडिट में राहत दी गई है। अब तीन करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाले उद्यमों को ऑडिट कराने की आवश्यकता नहीं होगी, बशर्ते कैश लेनदेन प्रतिशत से अधिक न हो। इसके साथ ही स्टार्टअप्स को हुए नुकसान को अब 7 साल के बजाय 10 साल तक कैरी फॉरवर्ड करने की सुविधा मिलेगी। यह कदम नए और पुराने दोनों स्टार्टअप्स के लिए वरदान साबित होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो आईटी सिस्टम

बिजनेस में बाधाओं को कम करने के लिए 3,400 कानूनी प्रावधानों को अपराध की कैटेगरी से बाहर किया गया है। गिफ्ट आईएफएससी (इंटरनैशनल फाइनैंशल सर्विस सेंटर) में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सेज एक्ट के तहत शक्तियां प्रदान की गई हैं। इसके अलावा आईएफएससीए, सेज, जीएसटी, आरबीआई, सेबी और आईआरडीएआई के रजिस्ट्रेशन व मंजूरी को सरल बनाने के लिए सिंगल विंडो आईटी सिस्टम का प्रावधान किया गया है, ताकि कोई छोटा स्टार्टअप अपने प्रोडक्ट को इंडिया से बाहर आसानी से बेच सके।

छोटे उद्यमियों को आर्थिक मदद देती है एयर8

एयर8 के इंडियन सबकॉन्टिनेंट हेड अंकित वर्मा कहते हैं कि उनकी कंपनी उन स्टार्टअप्स को आर्थिक मदद मुहैया कराने का काम करती है, जो विदेशों में अपना प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं और उनके पास इंडिया से बाहर के किसी कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिल गया है, लेकिन पेमेंट में देरी के चलते अपने बिजनेस को तेज गति से नहीं बढ़ा पा रहे हैं। एयर8 एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका उद्देश्य छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) सप्लायर्स के लिए ट्रेड फाइनेंसिंग को अधिक सुलभ बनाना है।

Created On :   14 Dec 2024 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story