New Delhi News: भाजपा ने तेज की दिल्ली चुनाव की व्यूह रचना, योजनाओं का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री
- कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री
- तेज की दिल्ली चुनाव की व्यूह रचना
- प्रधानमंत्री शुक्रवार को फूकेंगे भाजपा का चुनावी बिगुल
New Delhi News : नए साल की शुरुआत के साथ ही भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की व्यूह रचना तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जहां दिल्ली की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, वहीं रोहिणी के जापानी पार्क में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके ठीक पहले गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के नेतृत्व में दिल्ली के सभी भाजपा सांसदों ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजधानी में यातायात और प्रदूषण की समस्या का समाधान करने की मांग की है। गडकरी ने भाजपा सांसदों के प्रस्ताव को हाथों हाथ मंजूरी भी दे दी है।
उधर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान जारी कर दिल्ली सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कृषि मंत्री ने कहा है कि दिल्ली सरकार की ओर से किसानों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं आया है। जिसकी वजह से दिल्ली के किसान केंद्र की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री ने इस बाबत दिल्ली की मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि केंद्र सरकार अपनी तरफ से पैसा देने के लिए तैयार है, लेकिन दिल्ली की सरकार की वजह से किसानों का उन योजनाओं का लाभ ही नहीं मिल रहा है।
प्रधानमंत्री शुक्रवार को फूकेंगे भाजपा का चुनावी बिगुल
दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान होने से पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने मतदाताओं पर डोरे डालने की कवायद तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के विकास के लिए 4,500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसके माध्यम से वह केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास कर सकते हैं।
Created On :   2 Jan 2025 7:19 PM IST