New Delhi News: भूपेन्द्र यादव ने कहा - कांग्रेस सरकारों ने ओबीसी समाज के साथ भेदभाव किया
- के. लक्ष्मण ने कहा - ओबीसी के नाम पर तुष्टीकरण की राजनीति कर रही कांग्रेस
- कांग्रेस सरकारों ने ओबीसी समाज के साथ भेदभाव किया
New Delhi News : केन्द्रीय पर्यावरण और वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने ओबीसी समाज के साथ भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज को जितना अधिकार मिलना चाहिए था, उसे कांग्रेस ने 70 साल से रोककर रखा था। लेकिन आज ओबीसी के पास अवसरों की उपलब्धता है। भूपेन्द्र यादव ने यह बात आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में बैकवर्ड क्लासेज सेंटर फॉर इम्पॉवरमेंट (बीसीसीई) द्वारा ‘भारत में सामाजिक सुधार, शासन और ओबीसी’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि कहा कि हमारी सरकार ओबीसी समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हमने ओबीसी समाज के युवाओं को रोजगार और आरक्षण दिया। हम जातियों में भेदभाव और जातियों के खिलाफ संघर्ष नहीं करना चाहते। केन्द्रीय मंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि अब डिजिटल क्रांति होने वाली है। हम और आप ऐसी दुनिया में जाने वाले हैं, जो अब डिजिटल के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के साथ जुडकर काम करने वाली है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने कहा कि ओबीसी के नाम पर कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। वे कई दशक सत्ता में रहे, फिर भी उन्होंने ओबीसी समाज के लिए कुछ नहीं किया। पूर्व सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि समाज के उन सारे तत्वों के बारे में सोचने का हम सभी का दायित्व बनता है, जो समाज में उपेक्षित रहे हैं। जिनको न्याय मिलना चाहिए, उन्हें समय-समय पर नकारा गया है।
Created On :   17 Dec 2024 8:32 PM IST