New Delhi News: भारत में आयुर्वेदिक क्लीनिक खोलेगी कनाडा की कंपनी वैस्ट आयुर्वेदा, आयोजित होगा आयुर्कोन

भारत में आयुर्वेदिक क्लीनिक खोलेगी कनाडा की कंपनी वैस्ट आयुर्वेदा, आयोजित होगा आयुर्कोन
  • महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में 12 को आयोजित होगा आयुर्कोन-2025
  • वैस्ट आयुर्वेदा भारत में आयुर्वेदिक क्लीनिक खोलेगी

New Delhi News. कनाडा की कंपनी वैस्ट आयुर्वेदा लि महाराष्ट्र सहित पूरे भारत में आयुर्वेदिक गैस्ट्रोइंटेस्टिनल क्लीनिक खोलने जा रही है। यह जानकारी कैनेडियन कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एवं योगा के अध्यक्ष डॉ हरीश वर्मा ने यहां दी। इस क्रम में 12 जनवरी को महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के श्रीरामपुर में आयुर्कोन-2025 का आयोजन हो रहा है, जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव की प्रमुख उपस्थिति रहेगी। श्रीरामपुर में होने वाले आयुर्कोन 2025 में प्रतापराव जाधव और महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील मुख्य अतिथि होंगे तो अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष पद्मविभूषण वैद्य देवेन्द्र त्रिगुणा और डॉ हरीश वर्मा का मुख्य भाषण होगा।

डॉ वर्मा बताएंगे कि कैसे भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सक विदेशों में जाकर आयुर्वेदिक प्रैक्टिस कर सकते हैं? उन्होंने बताया कि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन तथा एशिया के अन्य देशों में रहने वाले आयुर्वेदिक ग्रेजुएट तथा नेचुरोपैथ्स के लिए पारूल यूनिवर्सिटी तथा कैनेडियन कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा एंड योगा ने मिलकर आयुर्वेदिक गैस्ट्रोएंट्रोलोजी का सर्टिफिकेट कोर्स तैयार किया है। इस कोर्स में पेट की जटिल बीमारियां जैसे अल्सररेटिव कोलाइटिस, गैस्ट्राईटस, पेप्टिक अल्सर आदि रोगों की पूरी जानकारी व आयुर्वेदिक इलाज की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Created On :   3 Jan 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story