New Delhi News: बाबा साहब और भगत सिंह की तस्वीरों को लेकर दिल्ली में तकरार, आप तल्ख- भाजपा का पलटवार

बाबा साहब और भगत सिंह की तस्वीरों को लेकर दिल्ली में तकरार, आप तल्ख- भाजपा का पलटवार
  • आप ने दिखाए तल्ख तेवर, भाजपा ने किया पलटवार
  • बाबा साहब और भगत सिंह की तस्वीरों को लेकर दिल्ली में तकरार

New Delhi News. राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा सरकार के गठन के बाद सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन ही आम आदमी पार्टी (आप) ने आक्रामक तेवर दिखाए । नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को बधाई देते हुए नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने जिस अंदाज में सत्ता पक्ष पर हमला बोला, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में भाजपा और आप के बीच टकराहट तेज हो सकती है।

विधानसभा अध्यक्ष के सम्मान में शिष्टाचार संबोधन के दौरान आतिशी ने आरोप लगाया कि विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में डॉ भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है। हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने आतिशी के बयान की कड़ी निंदा की।

आतिशी का दावा था कि आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को हटाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फोटो लगा दी गई है। आप का कहना है उसे नई तस्वीरों पर आपत्ति नहीं है, लेकिन आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाना गलत है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आतिशी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बाबासाहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के पीछे अपने भ्रष्टाचार और कुकर्मों को छिपाने की आप की चाल है। उन्होंने सवाल किया कि क्या देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीर मुख्यमंत्री कार्यालय में नहीं लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगत सिंह और बाबासाहेब देश के सम्मानित व्यक्तित्व हैं और हमारे मार्गदर्शक हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय में ये तस्वीरें लगी हुई हैं। उन्होंने बकायदा मीडिया को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर तस्वीरें दिखाई।

विजेंद्र गुप्ता बने विधानसभा अध्यक्ष

राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार के गठन के बाद सोमवार को विजेंद्र गुप्ता को निर्विरोध दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विजेंद्र गुप्ता के नाम का प्रस्ताव किया, जिसके बाद सदन ने सर्वसम्मति से इस पर मुहर लगा दी। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने हाथ मिलाकर बधाई दी। इससे पहले, विधायकों को सदन की सदस्यता और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने विधायकों को शपथ दिलाई।

Created On :   24 Feb 2025 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story