New Delhi News: अवैध विदेशी धनप्रेषण के मामले में मुंबई समेत कई राज्यों में छापे

By - Bhaskar Hindi |8 March 2025 2:36 PM IST
- शुक्रवार को कई राज्यों में छापे मारे
- अवैध विदेशी धनप्रेषण के मामले में मुंबई समेत कई राज्यों में छापे
New Delhi News. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शेल (मुखौटा) कंपनियों के जरिए भारत से विदेशों में कथित तौर पर करोड़ों रुपए अवैध तरीके से भेजने से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत शुक्रवार को कई राज्यों में छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह मामला राजस्थान के जयपुर में काम करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ सीमा शुल्क विभाग की शिकायत से जुड़ा है। सूत्रों ने बताया कि छापा कार्रवाई जयपुर, उदयपुर और अजमेर, मुंबई, सूरत और नोएडा में की गई। उन्होंने बताया कि मुखौटा या फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ो रुपए के कथित अवैध धनप्रेषण की जांच के तहत कुछ कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।
Created On :   8 March 2025 2:36 PM IST
Next Story