नई दिल्ली, नई दिल्ली समाचार, New Delhi News, Delhi News,: अनुराग ठाकुर ने कहा - अब एसआईटी से होगी आप सरकार के भ्रष्टाचार की जांच
- छात्र-दलित और ऑटो चालकों को लुभाने के कई वादे
- एसआईटी से होगी आप सरकार के भ्रष्टाचार की जांच
- फ्री सुविधाओं को बंद करने के लिए चुनाव लड़ रही भाजपाः केजरीवाल
New Delhi News. भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) का दूसरा भाग मंगलवार को जारी कर दिया। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के पहले भाग में जहां महिलाओं और बुजुर्गों पर ध्यान केंद्रित किया था, वहीं दूसरे भाग में छात्र, युवा, दलित और ऑटो चालकों को अपने पाले में लाने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। इसके साथ ही भाजपा ने सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की जांच कराने का भी ऐलान किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया । भाजपा ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर वह जरूरतमंद छात्रों को सरकारी शिक्षण संस्थानों में केजी से पीजी (परास्नातक) तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराएगी।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को 15 हजार की आर्थिक सहायता के साथ ही परीक्षा के लिए 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की राशि प्रदान की जाएगी। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में दलित मतदाताओं को लुभाने के लिए खास तौर पर प्रयास किया है। अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों को तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए ‘डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना’ के तहत प्रतिमाह 1हजार रुपए दिए जाएंगे। ऑटो-टैक्सी चालकों और घरेलू कामगारों के लिए 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा, वहीं घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड के गठन का भी वादा किया गया है।
फ्री सुविधाओं को बंद करने के लिए चुनाव लड़ रही भाजपाः केजरीवाल
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के घोषणा पत्र की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि संकल्प पत्र में भाजपा ने साफ कर दिया है कि सत्ता में आने पर वह दिल्ली मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी स्कूलों में मिलने वाली मुफ्त शिक्षा बंद कर देगी। केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा दिल्ली का चुनाव केवल यहां के लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को बंद करने के लिए लड़ रही है। सत्ता में आने पर वह दिल्ली वासियों को मिल रही फ्री बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बंद कर देगी।
Created On :   21 Jan 2025 6:29 PM IST