खेड़ा की मांग - चीनी एप घोटाले पर श्वेत पत्र जारी करे मोदी सरकार, 9 दिनों में 1,400 करोड़ ठगकर हुआ फरार हुआ चीनी नागरिक
- 1,400 करोड़ ठगकर हुआ फरार हुआ चीनी नागरिक
- चीनी एप घोटाले पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि चीनी नागरिक वू उयानबे ने गुजरात में केवल 9 दिनों में 1,200 भारतीयों के 1,400 करोड़ रूपये ठग लिए और फरार हो गया। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, मगर भारतीयों को लूटने वाले चीनी घोटालेबाज पर कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यहां कहा कि विजय माल्या, ललित मोदी, मेहुल चोकसी और अब चीनी नागरिक वू उयानबे के भागने से साबित होता है कि मोदी सरकार धोखाधड़ी, लूट और विदेशी तटों पर उड़ान की सुविधा देती है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस घोटाले पर एक श्वेत पत्र जारी कर देश को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वू उयानबे 2020-22 में भारत में रहा, उसने एक नकली फुटबॉल सट्टेबाजी दानी डाटा एप बनाया। यह घोटालेबाज पाकिस्तान से सटे गुजरात के संवेदनशील इलाकों में रहा। इसने 9 दिनों में 1,200 लोगों से 1,400 करोड़ की ठगी की और देश से भाग गया। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उसे रोक नहीं सके। खेड़ा ने पूछा कि गलवान के बाद जैसे चीनी घुसपैठियों के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत में कोई घुसा ही नहीं, क्या वे फिर ऐसा दोहराएंगे?
Created On :   18 Aug 2023 7:05 PM IST