मोदी सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ भेदभाव खत्म किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करते हुए सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया है। उन्होंने पूर्व की सभी केन्द्र और जम्मू-कश्मीर की पिछली सरकारों पर गलत निर्णय को प्राथमिकता देने का अारोप भी लगाया है।
डॉ सिंह ने यहां सीमा जागरण मंच के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती राज्य जम्मू और कश्मीर में सीमावर्ती क्षेत्रों मंे पिछली सरकारों द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों और नौकरियों में 4 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने में किया गया घोर भेदभाव उनके फैसले से स्पष्ट था। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों, खासकर कठुआ और सांबा जिलों को इन सुविधाओं से वंचित किया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जम्मू कश्मीर में बसे पाकिस्तानी शरणार्थियों को न्याय दिलाने के लिए इतिहास में याद रखा जाएगा, जो नागरिकता और संपत्ति के मालिकाना हक के संवैधानिक अधिकारों से वंचित थे।
Created On : 1 Sept 2023 1:34 PM