उच्चस्तरीय समिति का गठन: सुरक्षा में चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को लिखा पत्र

सुरक्षा में चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को लिखा पत्र
  • सांसदों के निलंबन को 13 दिसंबर की घटना से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण
  • लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को लिखा पत्र
  • सुरक्षा में चूक पर उठा सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्षी हमलों के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी संसद सदस्यों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सांसदों से इस घटना पर राजनीति नहीं करने का आग्रह करते हुए कहा कि सदन के अंदर हुई घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। सांसदों को लिखे पत्र में लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि सांसदों के निलंबन की घटना को इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। यह सर्वथा अनुचित है। सांसदों के निलंबन और सदन में 13 दिसंबर को हुई घटना का परस्पर कोई संबंध नहीं है। उन्हाेंने कहा कि इससे पहले भी तमाम घटनाएं हो चुकी हैं, जिसका देश साक्षी रहा है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी घटनाओं पर क्या निर्णय लेना है, यह लोकसभा अध्यक्ष का विशेषाधिकार है। मुझे सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए सांसदों को निलंबित करने का कठोर निर्णय लेना पड़ा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो’।

13 दिसंबर की घटना सभी के लिए चिंता का विषय

बिरला ने कहा कि 13 दिसंबर को सदन के अंदर जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है। उसी दिन मैंने सभी दलों के नेताओं से चर्चा की कि हम संसद में सुरक्षा व्यवस्था को और कैसे मजबूत कर सकते हैं। बैठक के दौरान दिए गए कुछ अहम सुझावों को तुरंत लागू कर दिया गया है।

Created On :   17 Dec 2023 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story