वाहनों की तरह सीएनजी से रेलगाड़ी भी दौड़ेगी

वाहनों की तरह सीएनजी से रेलगाड़ी भी दौड़ेगी
  • सीएनजी से रेलगाड़ी भी दौड़ेगी
  • वाहनों की तरह सीएनजी से चलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल वाहन सीएनजी पर तो चल ही रहे है, लेकिन डीजल और विद्युत पर दौडने वाली रेलगाड़ी भी सीएनजी या एलएनजी पर चलेंगी। रेलवे ने ऐसा रेल इंजन तैयार किया है जो डीजल और प्राकृतिक गैस (एलएनजी या सीएनजी) दोनों प्रकार के ईंधन से चलेगा। इसके लिए डेमू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) गाड़ियों के डीजल इंजनों में रेट्रो-फिट किया जा रहा है।

रेलवे ने अब तक 1400 एचपी डेमू की 27 डीजल पावर कारों को परिवर्तित किया है। हालांकि, रेलवे ने सीएनजी इंजनों का वाणिज्यिक परिचालन कब तक शुरु होगा इस बारे में कोई समय सीमा नहीं बताई है। बताया है कि हाई स्पीड के विकल्प के रुप में सीएनजी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए डीजल इंजनों को दोहरे इंजन में बदला गया है। रेलवे ने दावा किया है कि इससे हाई स्पीड डीजल (एचएसडी) के साथ 20 प्रतिशत सीएनजी प्रतिस्थापन से 100 किलोमीटर पर लगभग 30 लीटर की संभावित बचत होगी। केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में सांसद डॉ अनिल बोंडे के डीजल और इलेक्ट्रिक रेलवे इंजन में सीएनजी किट लगाने के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है।

Created On :   11 Aug 2023 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story