New Delhi News: 15 फरवरी से वाराणसी में काशी तमिल संगमम 3.0 का आयोजन, राम मंदिर का दौरा करेंगे
- प्रतिभागी महाकुम्भ का अनुभव लेंगे और राम मंदिर का दौरा करेंगे
- वाराणसी में काशी तमिल संगमम 3.0 का आयोजन
New Delhi News. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा की कि काशी तमिल संगमम (केटीएस) का तीसरा संस्करण 15 फरवरी 2025 को वाराणसी में शुरू होगा। यह कार्यक्रम 24 फरवरी तक 10 दिनों तक चलेगा। इस अवसर पर प्रधान ने केटीएस 3.0 के लिए पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि आईआईटी मद्रास द्वारा तैयार पोर्टल kashitamil.iitm.ac.in पर एक फरवरी 2025 तक पंजीकरण किया जा सकेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि काशी तमिल संगमम 3.0 के माध्यम से तमिलनाडु और काशी के बीच के अटूट संबंध बनेंगे। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मौलिक विचारों की उपज है, जो तमिलनाडु और काशी के बीच शाश्वत संबंधों का जश्न मनाने, सभ्यतागत संबंधों को मजबूत करने और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को आगे बढ़ाने की प्रेरणादायक पहल है। काशी तमिल संगमम भारत के सबसे पूजनीय संतों में से एक महर्षि अगस्त्य का उत्सव होगा। उन्होंने कहा कि बौद्धिक प्रतिभा तमिल भाषा और साहित्य के साथ-साथ साझा मूल्यों, ज्ञान परंपराओं और विरासत का आधार है। इस वर्ष काशी तमिल संगमम का विशेष महत्व है क्योंकि यह महाकुम्भ के साथ पड़ रहा है और यह अयोध्या में श्री राम लला की 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद पहला संगम भी है।
काशी तमिल संगमम का उद्देश्य तमिलनाडु और काशी इन दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन शिक्षण केंद्रों के बीच सदियों पुराने संबंधों को मजबूत बनाना, पुष्टि करना और उनका उत्सव मनाना है। इससे पहले 2022 और 2023 में दो बार काशी तमिल संगमम का आयोजन हो चुका है। मनाया है। तीसरे संस्करण में तमिलनाडु से लगभग 4000 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
Created On :   15 Jan 2025 10:08 PM IST