कुनबा बढ़ाने की जुगत: भाजपा नीत एनडीए में जेडीएस की हुई एंट्री, शाह और नड्डा से मिले एचडी कुमारस्वामी

भाजपा नीत एनडीए में जेडीएस की हुई एंट्री, शाह और नड्डा से मिले एचडी कुमारस्वामी
  • शाह और नड्डा से मिले एचडी कुमारस्वामी
  • एनडीए में जेडीएस की हुई एंट्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी भाजपा को लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी कामयाबी मिली है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) भाजपा नीत एनडीए में शामिल हो गया है। शुक्रवार को जेडीएस के नेता व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। बैठक के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि जेडीएस एनडीए में शामिल हो गया है।

नड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मुलाकात हुई। मुझे खुशी है कि जेडीएस ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया”। उन्होंने कहा कि जेडीएस के एनडीए में आने से गठबंधन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण नए इंडिया, मजबूत भारत को और मजबूत करेगा। उधर एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि गठबंधन हो गया और हम आगे सीट बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि जेडीएस कर्नाटक की 28 में से 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। कर्नाटक में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के मद्देनजर जेडीएस का लोकसभा चुनाव के ऐन पहले एनडीए में शामिल होना भगवा पार्टी के लिए फायदे का सौदा है।

Created On :   22 Sept 2023 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story