New Delhi News: सिंचाई प्रकल्प : विशेष पैकेज के तहत महाराष्ट्र को 5 साल में मिले 2,371 करोड़

सिंचाई प्रकल्प : विशेष पैकेज के तहत महाराष्ट्र को 5 साल में मिले 2,371 करोड़
  • पीएमकेएसवाई-एआईबीपी के तहत प्रदेश में चल रहे 28 प्रकल्प
  • विशेष पैकेज के तहत महाराष्ट्र को 5 साल में मिले 2,371 करोड़

New Delhi News. महाराष्ट्र में सिंचाई परियाेजनाओं को समय से पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार तत्पर है। इसके तहत विदर्भ और मराठवाड़ा तथा शेष महाराष्ट्र के सूखा प्रवण जिलों में 83 सतही लघु सिंचाई (एसएमआई) परियोजनाओं और 8 वृहद्/मध्यम सिंचाई (एमएमआई) परियोजनााअों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए विशेष पैकेज दिया गया है। केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने बताया कि पिछले पांच वर्ष के दौरान विशेष पैकेज के तहत महाराष्ट्र को 2,371 करोड़ रूपये की केन्द्रीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। मंत्री ने बताया कि विशेष पैकेज के तहत यह राशि वर्ष 2019-20 से 2024-25 के दौरान नवंबर 2025 तक प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सतही लघु सिंचाई परियोजना के तहत विदर्भ में 5 और मराठवाड़ा में 6 परियोजनाओं पर काम हो रहा है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) और त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (एआईबीपी) महाराष्ट्र में कुल 28 सिंचाई परियोजनाओं पर काम हो रहा है। इनमें गोसीखुर्द परियोजना, बेम्बला परियोजना, लोअर पेढ़ी परियोजना, वाघुर परियोजना, बावनथाड़ी परियोजना, लोअर पंजारा परियोजना, वारना परियोजना, कृष्णा कोयला लिफ्ट सिंचाई योजना, ऊपरी पेनगंगा परियोजना, खड़गपुरा परियोजना, नंदूर माधमेश्वर फेज-3, वांग परियोजना, मोरना परियोजना आदि का समावेश है।

पीएमकेएसवाई-एचकेकेपी के तहत मिले 2,800 करोड़

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि पीएमकेएसवाई-एआईबीपी और पीएमकेएसवाई-एचकेकेपी के तहत वर्ष 2019-20 से 2023-24 और मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान महाराष्ट्र को कुल 2,800 करोड़ रूपये से ज्यादा की केन्द्रीय सहायता जारी की गई है। इसी प्रकार प्रदेश को पीएमकेएसवाई-पीडीएमसी के तहत 1,471 करोड़ और पीएमकेएसवाई-डब्ल्यूडीसी के तहत 449 करोड़ की राशि बतौर केन्द्रीय मदद जारी की गई है।

Created On :   16 Jan 2025 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story