ब्रांडेड मेड इन इंडिया स्टील: उत्पादों को विश्व बाजार में पेश करने को भारत तैयार- ज्योतिरादित्य सिंधिया

उत्पादों को विश्व बाजार में पेश करने को भारत तैयार- ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • वैश्विक बाजार में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार
  • विश्व बाजार में पेश करने को भारत तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार देश के इस्पात उद्योग के साथ मिलकर ब्रांडेड मेड इन इंडिया स्टील उत्पादों को वैश्विक बाजार में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेड इन इंडिया की ब्रांडिंग और लेबलिंग शुरु करने के लिए इस्पात मंत्रालय और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा अपनी तरह की पहली अनूठी पहल की प्रगति पर चर्चा के लिए गुरुवार को इस्पात मंत्रालय की सलाहकार समिति ने बैठक की। यह बैठक केंद्रीय उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि भारतीय इस्पात उत्पादों को खरीदारों के लिए अधिक आकर्षक बनाने के अलावा किसी भारतीय मंत्रालय के लिए अपनी तरह की पहली पहल, लेबलिंग और ब्रांडिंग हमारे सभी आईएसपी द्वारा बनाए गए उत्पादों की मानकीकृत गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी।

इस्पात मंत्रालय ने सितंबर 2022 में उद्योग और आंतरिक व्यापार संव र्धन विभाग और भारतीय गुणवत्ता परिषद सहित प्रमुख हितधारकों के साथ भारतीय इस्पात उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए मिलकर सहयोगात्मक प्रयास शुरु किए थे। मेड इन इंडिया ब्रांडिंग में उत्पाद के विवरण के साथ घरेलू इस्पात उत्पादों की लेबलिंग और एक क्यूआर कोड के साथ मेड इन इंडिया लोगो शामिल होता है। मंत्री ने बताया कि अहमदाबाद स्थित राष्ट्रीय डिझाइन संस्थान को लबल डिजाइन के लिए नियुक्त किया गया है।

Created On :   23 Nov 2023 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story