इंटरनेट शक्ति का जश्न मनाने के लिए भारत इंटरनेट उत्सव लॉन्च
- इंटरनेट शक्ति का जश्न
- भारत इंटरनेट उत्सव लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. इंटरनेट कनेक्टिविटी, ज्ञान को साझा करने और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सरकार ने इंटरनेट की परिवर्तनकारी भूमिका को अपनाने के लिए एक प्रतियोगिता शुरु की है। इसके तहत प्रतियोगियों को इंटरनेट ने लोगों के जीवन को कैसे बदल दिया इस पर 2 मिनट का वीडियो मायगोव भारतइंटरनेट उत्सव पर अपलोड़ करना है और इसमें से सर्वश्रेष्ठ कहानियों को 15000 रुपये तक के पुरस्कार दिए जायेंगे। यह प्रतियोगिता 7 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक आयोजित की गई है।
दूरसंचार विभाग के बयान के मुताबिक में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों विशेषकर दूरदराज और व्यावसायिक रूप से व्यावहारिक क्षेत्रों में नागरिकों के लिए किफायती और उच्च गुणवत्ता वाला इंटरनेट सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए है। दूरसंचार मंत्रालय इंटरनेट की परिवर्तनकारी भूमिका को अपनाने के लिए डीओटी मायगोव के सहयोग से भारत उत्सव मना रहा है। जिसमें नागरिक किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर 2 मिनट तक अपने वीडियो साझा कर सकते हैं। प्रतियोगी भारत नेट उत्सव या ड्राइव लिंक में अपलोड कर सकते है या उसी लिंक को मायगोव पर https://innovateindia.mygov.in/bharat-internet-utsav/ सबमिट किया जा सकता है।
Created On :   7 July 2023 9:48 PM IST