फौजिया खान समेत चार महिलाएं उप-सभापति पैनल में नामित

फौजिया खान समेत चार महिलाएं उप-सभापति पैनल में नामित
  • पैनल में पहली बार 50 प्रतिशत महिला सांसदों को मिली जगह
  • फौजिया समेत चार महिलाएं उप-सभापति पैनल में नामित
  • पूरी तरह डिजिटल काम करेंगे सभापति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उप-सभापतियों के पैनल में लैंगिक समानता लाते हुए 50 प्रतिशत महिला सांसदों को मनोनीत किया है। दरअसल मानसून सत्र से पहले पुनर्गठित पैनल में कुल आठ नाम हैं, जिसमें से आधी यानी चार महिलाएं हैं।

उच्च सदन के इतिहास में यह पहला मौका है जब उप-सभापतियों के पैनल में महिला सांसदों को समान प्रतिनिधित्व दिया गया है। विशेष यह कि पैनल में नामांकित सभी चार महिला सदस्य पहली बार राज्य सभा की सांसद बनी हैं। जिन महिला सांसदों को यह मौका मिला है उनमें पीटी उषा, डॉ फौजिया खान, एस फांगनोन कोन्याक और सुलता देव का नाम शामिल है। पीटी उषा नामांकित सदस्य हैं तो फौजिया खान राकांपा से हैं। इसी प्रकार सुलता देव उच्च सदन में बीजू जनता दल का प्रतिनिधित्व करती हैं तो एस फांगनोन कोन्याक नागालैंड से राज्यसभा सदस्य हैं। इनके अलावा घनश्याम तिवारी, वी विजयसाई रेड्डी, डॉ आई हनुमंथैय्या और सुखेंदु शेखर राय को उप-सभापतियों के पैनल में शामिल किया गया है।

पूरी तरह डिजिटल काम करेंगे सभापति

इसके साथ ही सभापति धनखड़ ने मानसून सत्र में पूरी तरह से डिजिटल काम करना शुरू कर दिया है। सभापति अब सदन के कामकाज का संचालन जैसे सदन में उपस्थिति, बोलने वाले सदस्यों के विवरण और अन्य प्रासंगिक जानकारी से संबंधित मामलों के लिए इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट का इस्तेमाल करेंगे।

Created On :   20 July 2023 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story