आंदोलन: 15 सितंबर को जंतर-मंतर पर जुटेंगे दिल्ली के किसान, हो रही है महापंचायत

15 सितंबर को जंतर-मंतर पर जुटेंगे दिल्ली के किसान, हो रही है महापंचायत
  • महापंचायत की तैयारियों को लेकर पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने कमर कस ली
  • जंतर-मंतर पर जुटेंगे दिल्ली के किसान
  • हो रही है महापंचायत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. आगामी 15 सितंबर को दिल्ली के 360 गांवों के किसान जंतर-मंतर पर महापंचायत करने वाले हैं। महापंचायत की तैयारियों को लेकर पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने कमर कस ली है. सोलंकी लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली के गाँवों के हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। दिल्ली के गाँव आज स्लम बन चुके हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि आज भी आप लोग एकजुट नहीं हुए, तो दिल्ली के गांव रहने लायक़ नहीं बचेंगे। दिल्ली के गांवों के प्रत्येक नागरिकों को अब अपने हक़ और अधिकार की लड़ाई को लगाना होगा और आने वाली 15 सितंबर को महापंचायत एक विशाल रूप लेगी जो दिल्ली के इतिहास में याद रखी जाएगी । 360 गांवों के नेता सोलंकी ने बताया कि गांवों के प्रतिनिधियों और प्रधानों ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए आज शपथ ली है। प्रमुख मांगों में भूमि का म्यूटेशन शुरू करना, मास्टर प्लान 2041 को लागू करना, धारा 74/4 के तहत गरीब किसानों को भूखंड और कृषि भूमि का आवंटन करना शामिल है, जो बहुत लंबे समय से लंबित है।

Created On :   8 Sept 2024 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story