कार्रवाई: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज के ओएसडी निलंबित, अनियमितता का लगा था आरोप

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज के ओएसडी निलंबित, अनियमितता का लगा था आरोप
  • सौरभ भारद्वाज के ओएसडी निलंबित
  • मेडिकल किट खरीदी में अनियमितता का लगा था आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. दिल्ली में उपराज्यपाल और केजरीवाल सरकार के बीच तनातनी रूकने का नाम नहीं ले रही है। अब उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ओएसडी डॉ आर एन दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की इस कार्रवाई के बाद दोनों ओर से तल्खी बढ़ने के आसार हैं।

उपराज्यपाल सक्सेना ने चिकित्सा उपकरणों की खरीद में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में डॉ आर एन दास को निलंबित किया है। डॉ दास को डायरेक्टोरेट ऑफ विजिलेंस द्वारा वर्ष 2021 में कोविड-19 महामारी के दौरान लभग 60 करोड़ रूपये मूल्य की पीपीई किट, दस्ताने, मास्क और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट जैसी विभिन्न वस्तुओं की खरीद में कथित अनियिमितताओं को लेकर पिछले महीने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

इसके अलावा दिल्ली के विवेक विहार स्थित चाइल्ड केयर सेंटर अस्पताल की पंजीकरण प्रक्रिया में भी दास की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे थे। इस अस्पताल में गत शनिवार को आग लगने की घटना से छह नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी।

Created On :   29 May 2024 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story