बृजभूषण शरण को मिली क्लीन चिट, कांग्रेस ने कहा - सरकार का असली मकसद है अपराधी बचाओ

बृजभूषण शरण को मिली क्लीन चिट, कांग्रेस ने कहा - सरकार का असली मकसद है अपराधी बचाओ
  • बृजभूषण शरण को मिली क्लीन चिट से कांग्रेस खफा
  • सरकार का असली मकसद है ‘अपराधी बचाओ’
  • नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली पुलिस से मिली क्लीन चिट पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। महिला कांग्रेस की राष्ट्री अध्यक्ष सुश्री नेटा डिसूजा ने कहा कि ‘बेटी बचाओ’ का फर्जी नारा गढ़ने वाली मोदी सरकार का असली मकसद ‘अपराधी बचाओ है।

सुश्री डिसूजा ने यहां कहा कि भाजपा का नारा है ‘बेटियों को धमकाओ, बृजभूषण को बचाओ’। उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक पॉक्सो की शिकायत पर आरोपी सांसद बृजभूषण सिंह को तुरंत हिरासत में लिया जाना चाहिए था। लेकिन सांसद न केवल सरेआम घूम रहा था, बल्कि मीडिया को इंटरव्यू भी दे रहा था और ओलंपिक मेडल की कीमत 15 रूपये का बता रहा था। उन्होनें कहा कि जिस तरीके से इस मामले में दिल्ली पुलिस ने काम किया है, क्या अब कोई भी परिवार किसी अपराधी, बाहुबली के खिलाफ इंसाफ मांगने की हिम्मत जुटा पाएगा? उन्होंने पूछा कि नाबालिग के केस में एफआईआर होने के एक महीने बाद तक गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई? पार्टी ने अब इस मामले में देश की न्यायपालिका से ही भरोसा है, जो मामले का संज्ञान लेकर पहलवान बेटियों को इंसाफ दिलाएगी।

Created On :   15 Jun 2023 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story