New Delhi News: भाजपा ने महाराष्ट्र के दो नेताओं को दिल्ली चुनाव में सौंपा अहम जिम्मा

भाजपा ने महाराष्ट्र के दो नेताओं को दिल्ली चुनाव में सौंपा अहम जिम्मा
  • पीयूष गोयल और विनोद तावड़े संभालेंगे चुनाव प्रबंधन
  • महाराष्ट्र के दो नेताओं को अहम जिम्मा

New Delhi News. भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र के दो प्रमुख नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व भाजपा महासचिव विनोद तावड़े को दो-दो विधानसभा सीटों के चुनाव प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया है। गोयल और तावड़े के अलावा भाजपा ने दो दर्जन से ज्यादा नेताओं को भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रबंधन और संचालन की जिम्मेदारी दी है। इसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर अलग-अलग राज्यों के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को दिल्ली कैंट और वजीरपुर विधानसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार के चुनाव प्रबंधन का दायित्य सौंपा है। वहीं, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को उत्तम नगर और जनकपुरी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई हैं।

गोयल और तावड़े के साथ ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र शेखावत, पूर्व मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कुल दो दर्जन से ज्यादा नेताओं को दिल्ली चुनाव में अलग-अलग विधानसभा सीटों का जिम्मा सौंपा गया है। हर नेता को दो-दो विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए मजबूत रणनीति के साथ चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये सभी नेता भाजपा की चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे।

Created On :   28 Jan 2025 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story