उपभोक्ता मंत्रालय: बीआईएस ने देशभर के स्कूलों और कॉलेजों में स्थापित किए 6467 मानक क्लब
- स्कूलों और कॉलेजों में स्थापित किए मानक क्लब
- बीआईएस ने देशभर में मानक क्लब किए स्थापित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. उपभोक्ता मंत्रालय के अधीन भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने देशभर के स्कूलों और कॉलेजों में 6467 मानक क्लब स्थापित किए है। बीआईएस के मुताबिक इसका उद्देश युवाओं के मन में गुणवत्ता, मानकों और वैज्ञानिक स्वभाव का सर्वोपरि महत्व पैदा करना है।
बीआईएस द्वारा वर्ष 2021 में स्टैंडर्ड क्लब स्थापित करने की शुरुआत की। अब तक इन क्लबों को देशभर के 6467 स्कूलों और कॉलेजों में स्थापित किया जा चुका है। विज्ञान की पृष्ठभूमि वाले 1.7 लाख से अधिक छात्र इन क्लबों के सदस्य है, जो उनके संबंधित स्कूलों के समर्पित विज्ञान शिक्षकों द्वारा मेंटर के रूप में मार्गदर्शित होते हैं जिन्हें बीआईएस द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इनमें 5562 स्टैंडर्ड क्लब स्कूलों में बनाए गए हैं, जबकि 905 क्लब विभिन्न कॉलेजों में बनाए गए हैं, जिनमें इंजीनियरिंग कॉलेजों में 384 क्लब शामिल है।
बीआईएस के अनुसार प्रयोगात्मक शिक्षा के महत्व को पहचानते हुए वित्तीय सहायता को और बढ़ाया गया है। स्टैंडर्ड क्लब वाले उच्च और उच्चतर माध्यमिक पात्र सरकारी स्कूल भी अपनी विज्ञान प्रयोगशालाओं को अपग्रेड करने के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशाला उपकरणों के रूप में अधिकतम 50,000 रुपये एकमुश्त प्रयोगशाला अनुदान प्राप्त करने के पात्र है। साथ ही बीआईएस उन सरकारी संस्थानों में मानक कक्ष स्थापित करने के लिए एक लाख रुपये वित्तीय सहयता प्रदान कर रहा है।
Created On :   19 Sept 2023 7:19 PM IST