साझेदारी: एयर इंडिया और एक्सिस बैंक ने की क्रेडिट कार्ड पॉइंट रूपांतरण भागीदारी

एयर इंडिया और एक्सिस बैंक ने की क्रेडिट कार्ड पॉइंट रूपांतरण भागीदारी
  • एयर इंडिया और एक्सिस बैंक
  • क्रेडिट कार्ड पॉइंट रूपांतरण भागीदारी
  • देश की अग्रणी एयरलाइन एयर इंडिया ने एक साझेदारी की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भारत में निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों में एक एक्सिस बैंक और देश की अग्रणी एयरलाइन एयर इंडिया ने एक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को अपने एक्सिस एज रिवार्ड पॉइंट या एज मील को एयर इंडिया फ्लाइंग रिटर्न्स पॉइंट में रूपांतरित करने में मदद मिलेगी। एक्सिस एज रिवार्ड पॉइंट या एयर इंडिया फ्लाइंग रिटर्न पाॅइंट में परिवर्तित एज मील को पांच महाद्वीपों में फैले एयर इंडिया के बढ़ते रूट नेटवर्क पर केबिन अपग्रेड या अवार्ड फ्लाइट के लिए भुनाया जा सकता है। ग्राहक एयर इंडिया के साथ साथ फ्लाइंग रिटर्न्स की 25 अन्य साझेदारी एयरलाइनों पर भी अवार्ड फ्लाइट को भुना सकते हैं।

Created On :   30 Nov 2023 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story