मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता: प्री-लॉन्च कांफ्रेंस के बाद अब 9 मार्च को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा ग्रैंड फिनाले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भारत 28 साल बाद 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। इसका आयोजन 18 फरवरी से 9 मार्च 2024 के बीच दिल्ली के भारतमंडपम सहित भारत की सबसे खूबसूरत जगहों पर किया जाएगा। इसका समापन 9 मार्च को मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्रैंड फिनाले के साथ होगा। इस फेस्टिवल के प्री-लॉन्च कांफ्रेंस का आयोजन शुक्रवार को राजधानी के एक पंचसितारा होटल में हुआ। इस कार्यक्रम में मौजूदा मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड विजेता टोनी एन सिंह, वैनेसा पोंस डी लियोन, मानुषी चिल्लर और स्टेफनी डेल वैले पहली बार एक मंच पर दिखीं।
भारत के प्रति मेरा प्यार किसी से छुपा नहीं
मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की चेयरमैन एवं सीईओ जूलिया मोर्ले सीबीई ने यहां कहा कि भारत के प्रति मेरा प्यार किसी से छुपा नहीं है और इस देश में 71वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल का आयोजन मेरे लिए काफी अहमियत रखता है। इस फेस्टिवल में दुनिया भर के अलग अलग देशों के 120 प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं और परोपकारी अभियानों में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि ब्यूटी विद ए परपज प्रेजेंटेशंस का आयोजन भारतमंडपम में 21 फरवरी को होगा। 71वां मिस वर्ल्ड का फाइनल मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर मे आयोजित होगा। ब्राइट आउटडोर मीडिया के सीएमडी डॉ योगेश लखानी ने कहा कि 28 साल के लंबे अंतराल के बद मिस वर्ल्ड फेस्टिवल भारत लौटकर आया है। इससे पूरी दुनिया के सामने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का पता चलता है।
भारत के जज्बे की चमक बिखेरने के लिए सभी तैयार
डॉ. योगेश लखानी, सीएमडी ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड का कहना है कि 28 साल के लंबे अंतराल के बाद मिस वर्ल्ड फेस्टिवल भारत लौटा है। इससे पूरी दुनिया के सामने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का पता चलता है। ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का एक्सक्लूसिव आउटडोर मीडिया पार्टनर अपने ओओएच कैम्पेन के माध्यम से भारत के विभिन्न प्रमुख शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा। विविधता और एकता के इस उत्सव के लिए मार्ग प्रशस्त करने का काम जारी है। इस कार्यक्रम की सफलता और उसकी भव्यता के पीछे टीम का खास योगदान है। विश्व के फलक पर भारत के जज्बे की चमक बिखेरने के लिए सभी तैयार हैं।
Created On :   9 Feb 2024 8:14 PM IST