New Delhi News: आम लोगों के लिए 2 फरवरी से खुलेगा अमृत उद्यान, 30 मार्च तक प्रवेश निःशुल्क
- अमृत उद्यान 2 फरवरी से 30 मार्च 2025 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा
- जनता के लिए सप्ताह में 6 दिन खुला रहेगा
New Delhi News. राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान 2 फरवरी से 30 मार्च 2025 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। यह आम जनता के लिए सप्ताह में 6 दिन खुला रहेगा। मंगलवार से रविवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आम लोग इस उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे, सोमवार को अमृत उद्यान बंद रहेगा। राष्ट्रपति सचिवालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अमृत उद्यान 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान की वजह से बंद रहेगा, जबकि 20 और 21 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में आगंतुकों के सम्मेलन की वजह से बंद रहेगा। उद्यान 14 मार्च को होली के त्योहार की वजह से बंद रहेगा। अमृत उद्यान में आम जनता का प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा। दिव्यांगजन 26 मार्च को और रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस कर्मियों के लिए 27 मार्च को अमृत उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे। महिलाएं और आदिवासी महिला स्वयं सहायता ग्रुप (एसएचजी) 28 मार्च को और वरिष्ठ नागरिक 29 मार्च को उद्यान में भ्रमण कर सकेंगे। उद्यान में प्रवेश निःशुल्क है। प्रवेश के लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से बुकिंग की जा सकती है।
सचिवालय ने बताया कि राष्ट्रपति भवन 6 से 9 मार्च, 2025 तक अमृत उद्यान के हिस्से के रूप में विविधता का अमृत महोत्सव भी आयोजित करेगा। इस वर्ष के महोत्सव में दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अनूठी परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
Created On :   21 Jan 2025 6:48 PM IST