तकनीकी वस्त्रों में नए डिग्री कार्यक्रम शुरू करने के लिए 26 अभियांत्रिकी संस्थानों को दी मंजूरी
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कपड़ा मंत्रालय ने राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन के तहत तकनीकी वस्त्रों में नए डिग्री कार्यक्रम शुरू करने के लिए देशभर के 26 अभियांत्रिकी संस्थानों को मंजूरी दी है। इन अभियांत्रिकी संस्थानों में मुंबई के एनआईएफटी और आईसीटी शामिल है।
नए डिग्री कार्यक्रम शुरु करने के लिए जिन 26 संस्थानों को मंजूरी दी है, उनमें 15 सार्वजनिक संस्थान और 11 निजी संस्थान शामिल है। इसके लिए सरकार ने 151.02 करोड़ रुपये की मंजूरी भी प्रदान की है। इस योजना के तहत वित्त पोषित किए जाने वाले कुछ प्रमुख संस्थानों में आईसीटी (मुंबई), एनआईएफटी (मुंबई), आईआईटी (दिल्ली), एनआईटी (दुर्गापुर), एनआईटी (क र्नाटक), एनआईटी (जालंधर), अन्ना विश्वविद्यालय, पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी और अमेटी विश्वविद्यालय आदि शामिल हैं। कपड़ा मंत्रालय में संयुक्त सचिव राजीव सक्सेना ने मंगलवार को राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (एनटीटीएम) में महत्वपूर्ण विकास पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी।
Created On :   29 Aug 2023 7:48 PM IST