शिशु मृत्यु दर में 11 अंकों की गिरावट दर्ज

शिशु मृत्यु दर में 11 अंकों की गिरावट दर्ज
  • देश में शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) में गिरावट
  • शिशु मृत्यु दर में 11 अंकों की गिरावट दर्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया है कि देश में शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) में गिरावट आई है। सरकार के मुताबिक वर्ष 2014 में शिशु मृत्यु दर 1000 जीवित जन्मों पर 39 थी जो 20202 में घटकर 28 रह गई है।

सांसद कृपाल तुमाने और भावना गवली द्वारा लोकसभा में पूछे सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी है। मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्यों द्वारा दी गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बीमार और जन्म के समय कम वजनी बच्चों की देखभाल के लिए देश में 2774 नवजात स्थिरीकरण इकाइयां (एनबीएसयू) कार्यरत है। महाराष्ट्र की बात करें तो यहां ग्रामीण अस्पतालों और उप-जिला स्तर के सुविधा केंद्रों में 199 एनबीएसयू कार्यरत है।

Created On :   4 Aug 2023 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story